स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र पंजाब में सुरक्षा में किया विस्तार

चंडीगढ़, 2 अगस्तः
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों अनुसार आगामी स्वतंत्रता दिवस-2025 के शांतिपूर्ण जश्नों को यकीनी बनाने के लिए पंजाब पुलिस ने राज्य भर में सुरक्षा बढ़ा दी है और आपराधिक और समाज विरोधी तत्वों पर नज़र रखने के लिए विशेष पखवाड़ा मुहिम शुरू की है।
डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों अनुसार सभी सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ को अपने-अपने जिलों में सुरक्षा उपायों में विस्तार करने, गश्त बढ़ाने और रात के अभ्यान को और तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस सम्बन्धी विवरण देते हुये विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि इन दो हफ़्तों में सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ नियमित तौर पर अलग-अलग कार्यवाहियां करेंगे जिसमें आतंकवाद / गैंगस्टर विरोधी कार्यवाहियां, जेलों की जांच, रणनीतिक स्थानों पर नाके लगाना, तलाशी अभ्यान आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ को संदिग्ध गतिविधियों और व्यक्तियों पर नजदीकी नज़र रखने और किसी की तरफ से भी सुरक्षा उल्लंघन की स्थिति में तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
विशेष डीजीपी ने सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ को सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने और अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निगरानी और गश्त तेज करने के निर्देश भी जारी किये हैं। उन्होंने आगे बताया कि सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ को अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में पुलिस चौकियों की संख्या बढ़ाने और हरेक नाके पर अधिक से अधिक वाहनों की जांच यकीनी बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे आतंकवादी और आपराधिक गतिविधियों को घटाने में मदद मिलेगी।
बताने योग्य है कि पुलिस टीमों ने 154वें दिन नशों के विरुद्ध अपनी घेराबन्दी और खोज मुहिम (कासो) जारी रखते हुये आज 481 स्थानों पर छापेमारी की, जिससे राज्य भर में 80 ऐफआईआरज़ दर्ज करने के बाद 107 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया गया। इससे 154 दिनों के अंदर गिरफ़्तार किये कुल नशा तस्करों की संख्या 24,325 हो गई है।
विशेष डीजीपी ने कहा कि इस छापेमारी के नतीजे के तौर पर गिरफ़्तार किये गए नशा तस्करों के कब्ज़े में से 13.9 किलो हेरोइन, 500 ग्राम अफ़ीम और 34,820 रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है।