मनोरंजन
2 अगस्त को क्यों अपना पुनर्जन्म मानते हैं अमिताभ बच्चन? जानें कारण

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 02 अगस्त को अपने पुनर्जन्म का दिन मानते हैं। अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर को है, लेकिन वह 02 अगस्त को अपने पुनर्जन्म का दिन मानते हैं।वर्ष 1982 में अमिताभ बच्चन फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग कर रहे थे। सह-अभिनेता पुनीत इस्सर के साथ एक लड़ाई के दृश्य की शूटिंग के दौरान उनके पेट मे गंभीर चोट लग गई थी। अमिताभ कई दिनों तक अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार रहे। यह चोट इतनी गहरी थी कि उनकी मल्टीपल सर्जरी हुई। अमिताभ बच्चन लगभग मौत के मुंह में जा चुके थे। लेकिन अचानक 02 अगस्त को एक चमत्कार हुआ, जब अमिताभ ने अचानक अपना अंगूठा हिलाया, इसके बाद वह ठीक होने लगे। 24 सितंबर को अमिताभ को अस्पताल से छुट्टी मिली। इस घटना के बाद से अमिताभ बच्चन ने 02 अगस्त को भी अपना दूसरा जन्मदिन मनाना शुरू कर दिया।