आज समाचार
रसोई गैस की सबसिडी के लिए 42,000 करोड़ रुपए मंजूर

नई दिल्ली – केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दो अलग-अलग फैसलों में रसोई गैस (एलपीजी) सबसिडी के लिए कुल 42,000 करोड़ रुपए के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 में साल में नौ रिफिल पर 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सबसिडी दी जाएगी। इसके लिए 12,000 करोड़ रुपए के प्रावधान की मंजूरी दी गई है।