आज समाचार

मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुई दिल्ली, जनजीवन प्रभावित

नई दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों के शुक्रवार देर रात से हो रही झमाझम बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के कई इलाके जलमग्न हो गया तथा सडक़ों पर घुटनों तक पानी जमा होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राजधानी में भारी बारिश के कारण कई उड़ान संचालन पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। बड़ी संख्या में विमानों ने देर से उडान भरी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर में रेड अलर्ट जारी किया है।

आज दिनभर मध्यम से भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। दक्षिण, पूर्वी, पश्चिमी और सेंट्रल दिल्ली में तेज बारिश होने से कई इलाके जलमग्न हो गये है। विभाग का अनुमान है कि शनिवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ने यात्रियों को उड़ानों की जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी। एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि मौसम प्रतिकूल है, हालांकि परिचालन इस समय सामान्य है। इंडिगो और स्पाइसजेट ने यात्रियों को शहर में ट्रैफिक जाम को लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने स्पष्ट किया है कि बारिश के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्उे पर कई उड़ानों को डाइवर्ट किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह साढ़े पांच बजे से पूर्वाह्न साढ़े आठ बजे तक सफदरजंग के इलाके 49.6 मिमी, पूसा में 47.0, मयूर विहार में 42.0, प्रगति मैदान में 40.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button