सूरजपुर में हाइवे किनारे मार्केट साफ, विभाग की कार्रवाई से हडक़ंप

पिंजौर
हुड्डा विभाग द्वारा सूरजपुर हाईवे किनारे बने अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सैंटी बंटी ढाबा समेत पूरी मार्केट को गिरा दिया गया। यह कार्रवाई उस क्षेत्र में की गई जहां वर्षों से सडक़ किनारे ढाबे खाने-पीने की दुकानें और अन्य व्यवसायिक गतिविधियाँ चल रही थीं। वहीं लोगों ने यह भी आरोप लगाए हैं कि मार्केट में मौजूद एक शराब का ठेका जो उसी जगह पर स्थित है उसे नहीं हटाया गया। इससे भेदभाव की आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शराब का ठेका क्यों नहीं गिराया गया जबकि आसपास की पूरी मार्केट ढहा दी गई।
फिलहाल इसके पीछे प्रशासन का क्या कारण है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। यह मामला प्रशासनिक स्तर की बात है और जैसे ही प्रशासन से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया मिलेगी उसे भी सार्वजनिक किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा और पूरे इलाके को घेर कर शांतिपूर्वक ढंग से अवैध निर्माणों को हटाया गया।