आज समाचार
राखी प्रतियोगिता में वन्दना एवं कर्ण प्रथम

कुरुक्षेत्र,11 अगस्त। शहीद बलबीर सिंह राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस्माईलाबाद में राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य भीमसेन द्वारा रिबन काटकर किया गया। आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर संजय मित्तल के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सामग्री से राखियां बनाई जिनमें पास्ता वाली राखी आकर्षण का केन्द्र रही। प्राचार्य भीमसेन ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों में कलात्मकता,पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता,भातृभाव एवं एकता की भावना विकसित होती है।इको क्लब प्रभारी प्राध्यापिका रचना,नीलम एवं मुकेश कुमारी ने निर्णायक मंडल की भूमिका बखूबी निभाई। कक्षा छठी से आठवीं में आठवीं की वंदना प्रथम,सातवीं की कृत्तिका द्वितीय,छठी की मन्नत कौर एवं आठवीं की साजियां तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा नौवीं से कक्षा बारहवीं वर्ग में मनौवीं का कर्ण प्रथम एवं नौवीं का अरमान द्वितीय स्थान पर रहे। गुंजन,जीवन,मन्नत,पीहू की बनाई राखियाँ आकर्षण का केन्द्र रही। प्राथमिक विभाग में भी नन्हें-मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य महोदय भीमसेन ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस मौके उप-प्राचार्य जितेन्द्र,डॉ.बलवान सिंह, संजय मित्तल,पीटीआई सुमेन्द्र सांगवान,मंजू यादव,चंचल अनेजा,अंजु,डॉ.पायल,शिवानी, परमजीत,रचना सक्सेना,डॉ.जोगिन्द्र सिंह,डॉ.रणधीर सिंह,हरीश बंसल,जयपाल,मनीराम,संतराम, तपेश कौशिक,प्रवीण कुमार सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।