आज समाचार
35 लाख किसानों को मिले 3900 करोड़, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सौगात

राजस्थान के झुंझुनू से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीएम) के अंतर्गत डीबीटी-आधारित दावा राशि का राष्ट्रव्यापी डिजिटल हस्तांतरण किया गया। इस अवसर पर रबी 2024-25 एवं पूर्ववर्ती सीजनों की पहली किस्त के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से 35 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 3900 करोड़ से अधिक की राशि सीधे भेजी गई। केवल राजस्थान के 9.70 लाख से अधिक किसानों को लगभग 1426 करोड़ का भुगतान किया गया।
यह ऐतहासिक कार्यक्रम झुंझुनू हवाई पट्टी पर आयोजित हुआ, जिसमें झुंझुनू, सीकर, जयपुर, कोटपूतली-बहरोड़ सहित विभिन्न जिलों के लगभग 35000 किसान शामिल हुए, जबकि देशभर के 23 राज्यों के लाखों किसान वर्चुअल माध्यम से भी जुड़े। इस ऐतिहासिक अवसर की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा थे। विशेष अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और राजस्थान के कृषि मंत्री डा. किरोड़ी लाल मीणा उपस्थित थे।