आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर रेड, क्या है वह मामला जिस पर ED ने लिया एक्शन

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में 24 अस्पतालों के निर्माण से जुड़े 5,590 करोड़ रुपए के धनशोधन मामले में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 स्थानों पर छापामारी की। धन शोधन निवारण मामला 2018-19 में हुए कथित दिल्ली अस्पताल निर्माण से जुड़ा हुआ है। उल्लेखनीय है कि निर्माण में देरी होने के कारण अस्पतालों की लागत बढ़ गई। 2018-19 में आप सरकार ने अस्पतालों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की थी, हालाकि परियोजनाएं समय पर पूरी नहीं हो सकी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापामारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी पर आधारित है। उधर, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस कार्रवाई को मोदी सरकार का एजेंसियों का दुरुपयोग बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आप के पीछे पड़ गई है। आप को इसलिए टारगेट किया जा रहा है, क्योंकि हम गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे मुखर आवाज हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इन रेड्स से हमें डरा नहीं सकती