माधोपुर हेडवर्क्स का फ्लड गेट टूटा, एक कर्मचारी बहा, रावी नदी का जलस्तर बढ़ा

पठानकोट जिले के माधोपुर हेडवर्क्स का फ्लड गेट टूट गया है, जिससे पानी तेजी से रावी नदी में जा रहा है। बताया जा रहा है उसमें गेट टूटने के कारण कर्मचारी पानी में बह गया है। गेट टूटने से रावी नदी में जलस्तर बढ़ गया है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार कुछ लोग फंसे भी हैं, जिनके बचाव के लिए वायुसेना की भी मदद ली जाएगी। डिप्टी कमिश्नर पठानकोट अदिते उप्पल, एडीसी पठानकोट और सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
आपको बता दें कि जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और फ्लड गेट टूटने से रावी नदी के किनारे बसे गांव ज्यादा प्रभावित होंगे। देखिए घटना की तस्वीरें। हालांकि कुछ देर पहले डीसी पठानकोट ने माधोपुर का दौरा किया था और स्थिति नियंत्रण में बताई गई थी, लेकिन कुछ देर बाद ही तीन से चार फ्लड गेट टूटने से स्थिति साफ तौर पर गंभीर होती जा रही है।