कुदरत का कहर : उत्तराखंड के चार जिलों में बादल फटा, पांच की मौत, तीन लापता, केदारघाटी में पुल बहा

दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तराखंड पंजाब व जम्मू समेत उत्तर भारत में भारी बारिश ने ‘हिमालयन सुनामी’ जैसी स्थिति हो गई है। पंजाब भीषण बाढ़ की चपेट में है। एनडीआरएफ, सेना और अन्य एजेंसियां बचाव अभियान में लगी हैं। जम्मू-कश्मीर में भी हालत गंभीर बने हुए हैं। वहीं उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों से अलग-अलग स्थानों पर हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। उत्तराखंड के चार जिलों रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल में गुरुवार रात बादल फटने से पांच लोगों की मौत हो गई। तीन लापता हैं। अधिकारियों ने बताया कि लैंडस्लाइड के कारण लगभग 30-40 परिवार मलबे के ढेर में दब गए और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। (एनडीआरएफ, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), डीडीआरएफ तथा राजस्व की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं, जिनके द्वारा खोज एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है।
बागेश्वर जिले के पौसारी में रात भर बारिश से दो लोगों की मौत हो गई। रुद्रप्रयाग के जखोली में मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई। चार नेपाली और चार स्थानीय सहित आठ मजदूर मलबे में दब गए। खबर लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था। रुद्रप्रयाग में मलबे में फंसे 70 से ज्यादा लोगों को निकाला गया है। अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर है। रिहायशी इलाकों में भी पानी घुस गया है। चमोली में भी कई परिवारों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। टिहरी जिला में शुक्रवार को तहसील बालगंगा के अंतर्गत, ग्राम गेंवाली में तडक़े अतिवृष्टि के कारण कुछ मकानों, रास्ते, छानियों के क्षतिग्रस्त तथा दो मवेशियों के मारे जाने की सूचना है। वहीं केदारघाटी के लवारा गांव में पुल बहने से छेनागाड़ क्षेत्र में स्थिति गंभीर हो गई है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग जिले में अलकनंदा और मंदाकिनी भी उफान पर हैं, इनका पानी घरों में घुस कर तबाही मचा रहा है।
भारी बारिश ने रोकी दिल्ली एनसीआर की रफ्तार; 250 उड़ानों पर असर, जलभराव से ट्रैफिक ठप
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राजधानी की सडक़ें तालाब में बदल गई हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गई है। इसके अलावा फ्लाइट ऑपरेशन पर मौसम का असर देखने को मिल रहा है। एक तरफ दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है तो वहीं खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली करीब 250 फ्लाइट लेट चल रही हैं। भारी बारिश और जलभराव का सिलसिला दिल्ली-एनसीआर में आगे भी जारी रह सकता है, क्योंकि मौसम विभाग ने फिर भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। नालों का पानी सडक़ों पर आ गया है, जिससे जलभराव की समस्या और भी बढ़ गई है। 2010 के बाद अगस्त के महीने में अब तक सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। इस साल अगस्त के महीने में अब तक कुल 392 मिमी बारिश दर्ज की गई है।