पडेलियां में तीन घर धड़ाम, लगातार बारिश के चलते कंडी क्षेत्र मेे बारिश ने बरपाया कहर

होशियारपुर
कंडी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रहीं लगातार भारी बारिश के चलते गाँव पडेलियां के एक ही परिवार के तीन घर भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गए। क्षेत्र मे हो रही लगातार भारी बारिश के कारण ग्रामीण लोगों के घरों में पानी भी घुस गया है। कंडी क्षेत्र के ब्लाक तलवाड़ा-हाजीपुर की सडक़ो का बरसात से पहले भी बहुत बुरा हाल था। लेकिन इस बार मानसून सीजन मे हुई भारी क्षेत्र की तमाम सडक़ें बहुत ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। दसूहा विधानसभा क्षेत्र के गांव पड़ेलिया मे हुई भारी बारिश के कारण एक गरीब परिवार का रिहायशी घर भी गिर गया है।
रेखा रानी निवासी पड़ेलिया ने बताया कि उनके परिवार का पांच से छह लाख का नुकसान हो गया है। पीडि़त ने बताया कि उसका घर काफी वर्ष पहले का बना हुआ था। ज्यादा बारिश होने के कारण सभी परिवारिक सदस्य घर से सामान निकाले मे जुटे हुए थे तो इस बीच अचानक ही उनके परिवारिक तीनो घर देखते ही देखते एक दम से गिर गए।