आज समाचार

नीट पीजी का स्कोरकार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली-मेडिकल की पढ़ाई का ख्वाब देखने वाले हजारों स्टूडेंट्स के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम रहा। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने शुक्रवार को नीट पीजी 2025 का इंडिविजुअल स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। एनबीईएमएस के नोटिफिकेशन के मुताबिक, एआईक्यू काउंसिलिंग के पात्र उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड पांच सितंबर, 2025 से एनबीईएसम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। यह स्कोरकार्ड केवल छह महीने तक डाउनलोड किया जा सकेगा और इसकी कोई प्रिंट कॉपी डाक से नहीं भेजी जाएगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीटों के स्कोरकार्ड पांच सितंबर या उसके बाद जारी किए जाएंगे। इन सीटों की मेरिट लिस्ट 27 अगस्त को पहले ही जारी हो चुकी है। कुल सीटों का आधा हिस्सा एआईक्यू के लिए आरक्षित होता है, जिसमें एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को मौका मिलता है।

नीट पीजी 2025 के क्वॉलिफाइंग कटऑफ की बात करें, तो जनरल और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 276 अंक (50 फीसदी), जनरल पीडब्ल्यूबीडी के लिए 255 अंक (45 फीसदी) और एससी/एसटी/ओबीसी (पीडब्ल्यूबीडी सहित) उम्मीदवारों के लिए 235 अंक (40 फीसदी) तय किए गए हैं। जो अभ्यर्थी कट-ऑफ क्लियर करेंगे, वे एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा, पोस्ट-एमबीबीएस डीएनबी/डॉएनबी (6 साल डायरेक्ट कोर्स) और एनबीईएमएस डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए पात्र होंगे। काउंसिलिंग शेड्यूल और एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी आगे की जानकारी एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें।

ऐसे करें डाउनलोड

स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एनबीईएमएस की वेबसाइट पर जाकर ‘नीट पीजी 2025 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालकर लॉगिन करना होगा। उम्मीदवार स्कोरकार्ड देखकर उसे डाउनलोड कर
सकते हैं और भविष्य के लिए एक कॉपी सेव कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button