नियमों के उल्लंघन पर तीन बसें इम्पाउंड, पंचकूला पुलिस ने सिखाया सबक, मौके पर पहुंचा आरटीओ दल

पंचकूला
पंचकूला पुलिस ने गुरुवार को सख्त कार्रवाई करते हुए पिंजौर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रही तीन बसों को चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया, उसके बाद तुरंत आरटीओ विभाग को बुलाकर तीनों बसों को इम्पाउंड करवाया। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के निर्देशानुसार तथा डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में यह विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात नियमों की सख्त पालना और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई इस कार्रवाई की अगवाई सूरजपुर यातायात प्रभारी सब-इंस्पेक्टर अभिषेक ने की। चेकिंग के दौरान चंडीमंदिर टोल प्लाज़ा, पिंजौर पर तीन बसें पकड़ी गईं जो बगैर कर अदा किए और परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए संचालित की जा रही थीं। पहली बस बरेली से बद्दी चल रही थी। दूसरी बस उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बद्दी रूट पर चल रही थी व तीसरी बस कासगंज से बद्दी चल रही थी। तीनों पिंजौर मार्ग होकर आ रही थी। जांच में पाया गया कि ये बसें बिना निर्धारित टैक्स जमा किए और परमिट में अंकित उद्देश्य से अलग रूट पर चलाई जा रही थींए जो सीधा.सीधा नियमों का उल्लंघन है। इस पर पुलिस ने तुरंत आरटीओ को मौके पर बुलाया।