96 हजार रुपए तक सस्ती होंगी रेनॉ की कारें

नई दिल्ली। रेनॉ इंडिया ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती का लाभ ग्राहकों को देते हुए अपनी कारों के दाम 96 हजार रुपए तक कम करने की घोषणा की है। फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनॉ की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई रेनॉ इंडिया ने शनिवार को बताया कि वह जीएसटी 2.0 के लाभों को अपने पूरे उत्पाद पोर्टफोलियो में शामिल करेगी। कीमतों में 96,395 रुपए तक की कटौती का लाभ 22 सितंबर को या उसके बाद की सभी डिलीवरी पर लागू होगा।
कंपनी ने बताया कि रेनॉ ट्राइबर के विभिन्न संस्करणों की कीमत 53,695 रुपए से 80,195 रुपए तक कम हो जाएंगी। काइगर के दाम में 53,695 रुपए से लेकर 96,395 रुपए तक और क्विड की कीमत 40,095 रुपए से लेकर 54,995 रुपए तक कम की जा रही है। इन बदलावों के बाद ट्राइबर और काइगर की नयी कीमत 5,76,300 रुपए से शुरू होगी, जबकि क्विड की कीमत 4,29,000 रुपए से शुरू होगी।
कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस कदम से त्योहारी मौसम के दौरान मांग को मजबूत गति मिलने की उम्मीद है। जीएसटी दरों में कटौती की घोषणा के बाद रेनॉ इंडिया कारों के दाम कम करने वाली दूसरी कंपनी है। इससे पहले टाटा मोटर्स ने भी शुक्रवार को कीमतों में 1.55 लाख रुपए तक की कमी करने की घोषणा की थी जो 22 सितंबर से लागू होने हैं।