दिल्ली में बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, डॉक्टर समेत 10 गिरफ्तार

नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्व दिल्ली की विशेष अन्वेषण टीम (एसआईटी) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बच्चों के अपहरण और तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह में शामिल आगरा के एक डॉक्टर समेत 10 लोगों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने सराय काले खां बस अड्डे से अगवा किए गए छह महीने के बच्चे को मात्र 48 घंटे के भीतर आगरा से सकुशल बरामद कर लिया। इसके अलावा गिरोह द्वारा तस्करी किए गए पांच अन्य बच्चों को भी विभिन्न स्थानों से ढूंढकर बचाया गया है।
दक्षिण-पूर्व ज़िले के पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने सोमवार को बताया कि 22 अगस्त को बान्दा, उत्तर प्रदेश निवासी शिकायतकर्ता सुरेश अपने परिवार के साथ आईएसबीटी सराय काले खाँ पहुँचे थे। रात लगभग 11 बजे प्लेटफ़ॉर्म संख्या-2 पर सोते समय उनका छह महीने का बच्चा अचानक ग़ायब हो गया। इसके बाद थाना सनलाइट कॉलोनी में प्राथमिकी दर्ज कर जांच च शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष स्टाफ और थाना सनलाइट कॉलोनी की संयुक्त टीम बनाई गई। निरीक्षक राजेन्द्र सिंह डागर के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी की मदद से सबसे पहले आरोपी वीरभान को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर कालीचरण को गिरफ़्तार किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बच्चा आगरा के के.के. अस्पताल के संचालक डॉक्टर कमलेश के पास ले जाया गया था।