आज समाचार
नेपाल में जारी हिंसा के बीच विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को अलर्ट रहने की दी सलाह

नेपाल में ओली सरकार के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन हिंसक हो चुका है। प्रदर्शन के चलते ओली सरकार के अब तक पांच मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं। हालांकि सरकार ने प्रदर्शनकारियों के आगे झुकते हुए सोशल मीडिया के कई अहम प्लेटफॉर्म से बैन हटाने का भी ऐलान कर दिया है लेकिन प्रदर्शनकारी अभी भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
नेपाल में जारी इस तनाव के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने नेपाल में भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने नेपाल में मौजूद भारतीयों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने के साथ स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों की पालना करने की अपील की है।