आज समाचार

उपराष्ट्रपति चुनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सोनिया, राहुल गांधी ने भी किया मतदान

नई दिल्ली

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित कई नेता मतदान कर चुके हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के लिए मतदान बुधवार को पूर्वाह्न 10 बजे प्रारंभ हुआ और सबसे पहले श्री मोदी ने मतदान किया। वह वोट डालने के लिए जब संसद भवन पहुंचे, तो उनके साथ संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह और नागरिक विमानन मंत्री के राम मोहन नायडू मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नितिन गडकरी, जी किशन रेड्डी, रवनीत सिंह बिट्टू ने भी मतदान कर दिया है।

इसके साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी वोट डाल दिया है। इसके अलावा सांसद बांसुरी स्वराज, रामवीर बिधूड़ी, मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और सांसद कमलजीत सहरावत ने भी मतदान कर दिया है। उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोक सभा के 542 मौजूदा सदस्य और राज्यसभा के 239 मौजूदा सदस्य ही वोट कर सकेंगे। इस तरह निर्वाचन मंडल में इस समय 781 सदस्य हैं और किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए कम से कम 391 वोटों की आवश्यकता है। मतदान पूर्वाह्न 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा और मतों की गिनती शाम छह बजे से होगी।

राधाकृष्णन और रेड्डी के बीच मुकाबला
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को, जबकि इंडिया गठबंधन ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश रहे बी सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है। लोकसभा और राज्यसभा में संख्या बल के आधार पर राजग को स्पष्ट बहुमत होने के कारण उसके उम्मीदवार का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।
एनडीए का पलड़ा भारी
लोकसभा की कुल सदस्य संख्या 543 है, लेकिन एक सीट खाली होने की वजह से मतदान में 542 सदस्य हिस्सा ले सकेंगे। राज्यसभा में कुल सदस्य संख्या 245 है, जबकि छह सीटें खाली हैं, जिसकी वजह से 239 सदस्य ही वोट कर सकते हैं। इस तरह मतदान के पात्र सदस्यों की कुल मौजूदा संख्या 781 है। दोनों सदनों में संख्या बल और राजनीतिक समीकरण को देखते हुए राजग के लोक सभा में 293 और राज्य सभा में कम से कम 134 सांसद हैं। इससे राजग के पास कम से कम 427 वोटों का ठोस आंकड़ा है, जो बहुमत के लिए जरूरी 391 वोटों के आंकड़े से बहुत अधिक है। इस तरह राजग उम्मीदवार श्री राधाकृष्णन के जीतने की प्रबल संभावना है। इंडिया गठबंधन के लोकसभा में 249 और राज्यसभा में 105 सांसद हैं। इस तरह गठबंधन के कुल 354 वोट होते हैं, जो बहुमत के लिए आवश्यक आंकड़े 391 से कम हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button