सुशीला कार्की ने ली नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ, PM मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर शनिवार को सुशीला कार्की को शुभकामना देते हुए लिखा, “नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने पर सुशीला कार्की को हार्दिक शुभकामनाएं। नेपाल के भाई-बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था, “हम नेपाल में सुशीला कार्की के नेतृत्व में नई अंतरिम सरकार के गठन का स्वागत करते हैं। हमें आशा है कि इससे शांति और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा।” विदेश मंत्रालय ने कहा था कि एक घनिष्ठ पड़ोसी, एक लोकतांत्रिक देश और एक दीर्घकालिक विकास साझेदार के रूप में भारत दोनों दोनों देशों और जनता की भलाई और समृद्धि के लिए नेपाल के साथ मिलकर काम करता रहेगा।
गौरतलब है कि नेपाल में सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाए जाने को लेकर आठ सिंतबर को शुरू हुए जेन-जेड आंदोलन, हिंसक प्रदर्शक प्रदर्शन और के.पी. शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सुशीला कार्की ने शुक्रवार रात नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लिया था।