आज समाचार
6 करोड़ से अधिक लोगों ने दाखिल किया आयकर रिटर्न, जानें कब है अंतिम तारीख

नई दिल्ली। आंकलन वर्ष 2025-26 के लिए अब तक छह करोड़ से अधिक लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल कर दिए हैं। आयकर विभाग ने बताया कि इस साल अबतक आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या छह करोड़ को पार कर गई है। उसने करदाताओं को अंतिम समय की परेशानी से बचने से लिए अंतिम तिथि से पहले अपना रिटर्न भरने की सलाह दी है।
आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है। इसके बाद रिटर्न भरने पर कुल आय पांच लाख रुपये से तक होने पर 1,000 रुपए और पांच लाख से अधिक होने पर 5,000 रुपए का जुर्मान लगेगा। आंकलन वर्ष 2024-25 में 7.28 करोड़ करदाताओं ने आयकर रिटर्न भरा था। विभाग ने छह करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए करदाताओं और कर पेशेवरों को धन्यवाद दिया है।