देहरादून में भारी बारिश का कहर, नदियां उफान पर, 500 से अधिक लोग फंसे, रेस्क्यू अभियान जारी

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार शाम से हो रही भारी बारिश और अतिवृष्टि ने जमकर कहर बरपाया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से विषम स्थिति बनी हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समाचार लिखने तक प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। अभी तक लगभग पांच सौ से अधिक लोगों के फंसे होने और एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है। एक शैक्षिक संस्थान में फंसे लगभग पांच सौ छात्र छात्राओं सहित अन्य क्षेत्रों में फंसे लोगों को एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें रेस्क्यू करने में जुटी हैं।
राज्य आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार, जनपद देहरादून के अन्तर्गत, मालदेवता, संतला देवी एवं सहस्त्रधारा, डालनवाला क्षेत्रांतर्गत, अधिक वर्षा और बादल फटने के कारण टपकेश्वर में 01 व्यक्ति के बहने एवं कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिली। जिस पर एसडीआरएफ टीम द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया। डी०आई०टी० कॉलेज, राजपुर रोड निकट, मसूरी डायवर्जन एक व्यक्ति घायल एवं 01 व्यक्ति के बहने की सूचना मिली। जिसमें घायल के लिए 108 आपात सेवा एम्बुलेंस भेजा गया है।
लिटिल हैवन होटल, मसूरी में 10 से 15 लोगो के फंसे होने की सूचना है। पंचकूली, रायपुर क्षेत्र में 25 से 30 लोगों के फंसे होने की सूचना है। एमडीडीए, डालनवाला क्षेत्र में 15 से 20 लोगो के फंसे होने की सूचना है। सेरकी सिल्ला, मालदेवता में कुछ लोगो के फंसे होने की सूचना है। जिस पर कार्यवाही गतिमान है।
देहरादून के ही श्री देव भूमि इंस्टिट्युट पौधा, प्रेमनगर में 500 छात्र, छात्राओं के फंसे होने की सूचना पर उन्हें एसडीआरएफ रोप की मदद से रेस्क्यू कार्यवाही गतिमान है। परवल, प्रेमनगर में 08 से 10 लोगो के फंसे होने की सूचना जिस पर टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही गतिमान है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। उनके साथ रायपुर क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा जाऊ और मंडल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, आई जी, गढ़वाल राजीव स्वरूप भी हैं।