आज समाचार

बाढ़ प्रभावित इलाकों में दवाइयों का छिडक़ाव

कैबिनेट मंत्री शिक्षा और सूचना व लोक संपर्क विभाग हरजोत सिंह बैंस ने श्रीआनंदपुर साहिब हलके में चल रही सफाई मुहिम की सफलता के लिए पंच सरपंचों, यूथ क्लबों, नौजवानों और आम आदमी पार्टी के वर्करों से योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को साफ-सुथरा और रोगाणू मुक्त वातावरण देना हमारा नैतिक फर्ज है। इसके लिए सोमवार दो आरवीआर नंगल से सेनेटाइजर और सफाई मुहिम की शुरुआत की गई है। जो बाढ़ प्रभावित सभी गांवों में जारी रहेगी। दवाइयों के छिडक़ाव के लिए स्प्रे और टेंट इलाके में पहुँच चुके हैं। प्रभावित गांवों में पशुओं के लिए मेडिकल सुविधाएं और टीकाकरण भी मुहैया करवाया जा रहा है। सोमवार यह मुहिम दोआरवीआर नंगल से हरजोत सिंह बैंस, कैबिनेट मंत्री और उनकी टीम की देख रेख में शुरू हुई। श्री बैंस ने हर गांव के पंच सरपंच से अपनी ग्राम पंचायत में तुरंत सफाई मुहिम शुरू करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार की वचनबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने यह भी बताया कि आम आदमी क्लीनिक नियमित रूप से चल रहे हैं और सरकारी स्कूलों को साफ करके दोबारा शुरू कर दिया गया है। सफाई मुहिम के उद्घाटन मौके कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस खुद सेनेटाइजिंग वाहन में बैठे और नंगल शहर व नजदीकी इलाकों में मुहिम शुरू की। उन्होंने ख़ुद वाहन के माध्यम से नंगल शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। यह खास वाहन आधुनिक प्रणाली और बड़े टैंक से लैस है जो इलाके में दवाई का छिडक़ाव करता है ताकि बाढ़ प्रभावित इलाकों में पूरी तरह सफाई की जा सके। नंगल दोआरवीआर से शुरू हुआ यह वाहन विभिन्न बाज़ारों, रिहायशी इलाकों और नजदीकी गांवों तक जा रहा है। श्री बैंस ने कहा कि बाढ़ के समय सडक़ों के किनारे पर खड़ा पानी मलेरिया, डेंगू और चिकनपॉक्स जैसी बीमारियों को बढ़ा रहा है। इसका मुकाबला करने के लिए तीन प्रकार की केमिकल फॉगिंग मशीनों की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button