कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस का आह्वान, जो समर्थ हैं, वे मदद को आगे आएं

श्री आनंदपुर साहिब-श्री हरजोत सिंह बैंस, कैबिनेट मंत्री शिक्षा और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पंजाब ने कहा कि ऐतिहासिक गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी के आसपास का इलाका भारी बरसात के कारण काफ़ी नुक़सान झेल चुका था। उन्होंने बताया कि नौजवानों, स्थानीय निवासियों और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की कोशिशों से कार सेवा की शुरुआत की गई है ताकि प्रभावित क्षेत्र की मरम्मत हो सके। उन्होंने कहा कि लगातार कई दिनों की मेहनत के बाद काफी राहत पहुंचाई गई है और अब इस पवित्र स्थल की सुरक्षा के लिए कंकरीट सामग्री के साथ मज़बूती का काम जारी है। श्री बैंस ने काम के प्रति अपनी वचनबद्धता दर्शाते हुए कहा कि स्थानीय सेवादारों द्वारा चलाई जा रही कार सेवा में शामिल ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों के डीज़ल के लिए 50000 रुपए का योगदान दिया है। उन्होंने इलाका वासियों से अपील की कि जो लोग वाहेगुरु की कृपा से समर्थ हैं, वे आगे आकर बाढ़ पीडि़त परिवारों की सहायता करें।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारी सभी की साझी कोशिशें और उनका अपना परिवार, दोस्त, आम आदमी पार्टी के वालंटियर, पंच-सरपंच और स्थानीय नागरिक इस राहत कार्य में सक्रिय भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन राहत’ विशेष मुहिम के तहत उनकी टीम बाढ़ प्रभावित हर कोने तक पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक सहायता पहुंचा रही है। इसके साथ ही बड़े स्तर पर प्रभावित गांवों और कस्बों में बीमारियों के फैलाव को रोकने के लिए फॉगिंग और सेनेटाइजेशन ड्राइव चलाई जा रही है।