विधायक ने लगार्ई अफसरों की क्लास, मोहाली की खस्ताहाल सडक़ों पर अधिकारियों पर जमकर बरसे कुलवंत सिंह

मोहाली
मोहाली विधायक कुलवंत सिंह ने आज शहर का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को शहर की सडक़ों और बुनियादी ढांचे की मौजूदा खस्ता हालत से अवगत कराया। विधायक कुलवंत सिंह ने मोहाली निगम के अधिकारियों को कमरे के बाहर सडक़ों की असली तस्वीर दिखाई। विधायक कुलवंत सिंह ने चिंता जताई कि गमाडा सबसे ज़्यादा पैसा कमाता है, लेकिन जनता को बुनियादी सुविधाएं ठीक से नहीं मिल पा रही हैं। विधायक कुलवंत सिंह ने साफ़ शब्दों में कहा कि गमाडा के अधिकारी अपने दफ्तर से बाहर निकलकर शहर का दौरा तक नहीं करते और जनता की समस्याओं को पूरी तरह से नजऱअंदाज़ किया जा रहा है। विधायक कुलवंत सिंह सेक्टर-79, 68 के चौक पर सीपी-67, माल के सामने मोहाली निगम के अधिकारियों के पास गए और उन्हें सडक़ की हालत दिखाई, जो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह सडक़ 10-12 साल पहले बनी थी, जो आज पूरी तरह से टूट चुकी है। यह जनता के पैसे की बर्बादी है और गुणवत्ता के साथ बड़ा समझौता है।