सऊदी का ‘बुना’ इस्तेमाल करेगा पाक, डिफेंस के बाद फाइनांस डील, अर्थव्यवस्था पर दिखेगा जोरदार असर

इस्लामाबाद
सऊदी अरब के साथ मेगा डिफेंस डील के बाद अब पाकिस्तान ने एक और बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान अब अरब देशों के ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम ‘बुना’ का इस्तेमाल करेगा। यह अरब मुद्रा कोष (एएमएफ) के स्वामित्व वाला एक सीमा-पार मल्टी-करंसी प्लेटफॉर्म है, जो अरब क्षेत्र में वित्तीय लेनदेन को तेज और सुरक्षित बनाता है। यह कदम पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और सऊदी अरब के साथ वित्तीय एकीकरण को गहरा करने की रणनीति का एक हिस्सा है। डिफेंस क्षेत्र के क्षेत्र के स्ट्रैटेजिक म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट के बाद ये दूसरी डील है।
‘बुना’ अरब देशों का ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है। अरब मॉनेटरी फंड के पास इसका मालिकाना हक है। इस सिस्टम से क्रॉस बॉर्डर लेनदेन भी संभव हो सकेगा। हालांकि केवल मुल्क से बाहर रहने वाले पाकिस्तानी ही इस प्लेटफॉर्म से पैसे भेज सकेंगे।
जरूरत पड़ी, तो सऊदी अरब को परमाणु हथियार भी देंगे
पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हाल ही में एक अहम रक्षा समझौता हुआ है। इस ‘रणनीतिक पारस्परिक रक्षा’ समझौते के मुताबिक इनमें से किसी भी देश पर हमले को ‘दोनों के विरुद्ध आक्रमण’ माना जाएगा। अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने यह भी कह दिया है कि समझौते के तहत जरूरत पडऩे पर पाकिस्तान सऊदी अरब को अपने परमाणु कार्यक्रम का एक्सेस भी देगा। पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ की एक इंटरव्यू में यह बातें कही हैं।