करंट से दो ममेरे भाइयों की मौत, गुरदासपुर के नंगल झोर गांव में खेतों में स्प्रे करते वक्त हादसा

पठानकोट
पंजाब के गुरदासपुर जिला के श्रीहरगोबिंदपुर साहिब क्षेत्र के गांव नंगल झौर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। धान की फसल पर कीटनाशक दवा का छिडक़ाव करते समय करंट लगने से दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना गांव नंगल झौर में हुई, जहां राजन मसीह (28) और जगराज मसीह (35) नामक दो चचेरे भाई एक खेत में स्प्रे कर रहे थे। मृतकों की पहचान राजन मसीह (28) पुत्र कश्मीर मसीह और जगराज मसीह (35) पुत्र अमरीक मसीह निवासी गांव गिल मंझ के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसारए दोनों भाई अपने दो अन्य साथियों के साथ गांव के किसान इंदरजीत सिंह के खेतों में स्प्रे करने गए थे। आरोप है कि खेत मालिक ने उन्हें यह नहीं बताया कि खेत में बिजली का खंभा गिरा हुआ है और उसके तार फैले पड़े हैं। स्प्रे के दौरान राजन का पैर अचानक बिजली की तार से टकरा गया और वह करंट की चपेट में आ गया।
उसे बचाने के लिए जगराज आगे बढ़ा तो वह भी करंट की चपेट में गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की मां कांता ने बताया कि राजन उसका बेटा था और जगराज उसकी बहन का बेटा है। परिवार ने इस हादसे के लिए किसान और बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि अगर समय रहते जानकारी दी जाती और खराब खंभे की मरम्मत की जाती, तो हादसा टल सकता था। मृतकों के पीछे उनकी पत्नियां, बच्चे और बूढ़ी मां रो-रोकर बेहाल हैं। दोनों परिवारों ने प्रशासन से मांग की है कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पीडि़त परिवारों को मुआवजा दिया जाए। हरचोवाल चौकी इंचार्ज एएसआई सरवन सिंह ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतकों के साथियों के बयान दर्जकर पुलिस अगली कार्रवाई कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।