हिमाचल के कुल्लू में फटा बादल; CM ने कहा- लोगों के घरों को भारी नुकसान

Himachal Tosh Cloud Burst: मॉनसून के इस मौसम के दौरान हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। जहां इस बीच लैंडस्लाइड और बादल फटने की घटनायें लोगों के जीवन पर आफत बन गईं हैं। अभी हाल ही में कुल्लू जिले के मनाली में बादल फटने से ब्यास नदी और अंजनी महादेव नाले में बाढ़ आ गई थी और भारी तबाही का मंजर दिखा था।
वहीं अब कुल्लू में ही मणिकर्ण घाटी के तोष गांव में मंगलवार सुबह तड़के बादल फटने के चलते बाढ़ आई है और सैलाब के बवंडर में गांव के कई घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है। यहां तक की की गांव का फुटब्रिज भी बह गया है। जिससे यहां से कनेक्टविटी भी टूट गई है। हालांकि, राहत-बचाव का कार्य जारी है, गनीमत यह है कि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
CM ने कहा- लोगों के घरों को भारी नुकसान
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बादल फटने की घटना पर बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि, कुल्लू के तोश में बादल फटा है, भगवान का शुक्र है कि किसी की मृत्यु नहीं हुई है। हालांकि लोगों के घरों को भारी नुकसान हुआ है और सरकार नुकसान का जायजा ले रही है। इससे पहले जब तोष में बादल फटा था तो उस दौरान सीएम ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के लिये आवश्यक निर्देश दिये थे।