सुक्खू सरकार गिराने के ‘षड्यंत्र’ के मामले में 3 पूर्व विधायकों से पुलिस की पूछताछ

शिमला: Himachal MLAs Horse Trading Case: हिमाचल प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त, सरकार अस्थिर करने व गिराने के लिए षड्यंत्र रचने के मामले को लेकर पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, देवेंद्र भुट्टो और केएल ठाकुर बालूगंज थाने पहुंचे. तीनों पूर्व विधायकों को शिमला पुलिस ने हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले को लेकर बालूगंज थाने में तलब किया था.
Himachal MLAs Horse Trading Case: आधे घंटे तक हुई पूछताछ
पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, केएल ठाकुर और देवेंद्र भुट्टो से बालूगंज थाने में करीब आधा घंटे तक पूछताछ की गई. इससे पहले मामले को लेकर शिमला पुलिस विधायक आशीष शर्मा और पूर्व विधायक चैतन्य ठाकुर से भी पूछताछ कर चुकी है. विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में ही पुलिस हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के सलाहकार तरुण भंडारी से भी पूछताछ कर चुकी है. वहीं, अब राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले पूर्व विधायकों से पूछताछ की गई.
इस दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा, “आज तक मुझ पर किसी भी थाने में किसी भी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं है और आज पहली बार सीएम सुक्खू की मेहरबानी से पुलिस स्टेशन देखने का मौका मिला है. 27 फरवरी को राज्यसभा के चुनाव में हमने बाहरी व्यक्ति को वोट नहीं दिया और 28 फरवरी को हमें विधानसभा से निष्काषित कर दिया. ऐसा कौन सा काम किया, जिससे सरकार गिराने की कोशिश की है. राज्यसभा में वोट डालने से क्या सरकार गिरती है. इसका जवाब सुक्खू सरकार को देना चाहिए.”