आज जेल से बाहर आएंगे पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया?

Supreme Court on Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया के लिए आज का दिन बेहद अहम है। सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट से कुछ देर में बड़ा फैसला आने वाला है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 6 अगस्त को मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई पूरी होने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। ज्ञात रहे कि, मनीष सिसोदिया ने ED और CBI दोनों ही मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मांगी है।
सिसोदिया की जमानत याचिका को लेकर लंबी सुनवाई चली। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया के वकील और ईडी व सीबीआई पक्ष के वकील की दलीलें सुनीं। मनीष सिसोदिया की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी कर रहे थे और वहीं दूसरी तरफ ED-CBI के वकील SV राजू द्वारा पैरवी की जा रही थी। वहीं जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की बेंच ने सिसोदिया याचिका पर सुनवाई की।
सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीद
मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का क्या फैसला होगा? इस पर सबकी नजर बनी हुई है। जेल में लगभग 17 महीनों से बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत भी मिल सकती है और वह जेल से रिहा हो सकते हैं। लेकिन यह सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ही निर्भर करता है।