राहुल गांधी बोले- नरेंद्र मोदी अब छाती नहीं फुलाते

Rahul Gandhi in Srinagar: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गईं हैं। कांग्रेस भी चुनावी तैयारी में दिख रही है। जहां इसी कड़ी में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया है। राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे हुए हैं। यहां गुरुवार को उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से मोहब्बत करता हूं। ये रिश्ता बहुत पुराना है और ये दिल का रिश्ता है। कोई राजनीतिक नहीं है।
वहीं राहुल ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर के लोग जिस दर्द, दुख और डर से जी रहे हैं, हम उनके उस डर, दुख और दर्द को हमेशा के लिए मिटाना चाहते हैं। वहीं राहुल ने कहा कि, कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में हमेशा ही निडरता से काम किया है। राहुल ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस का गठबंधन होगा, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं की जाएगी।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने श्रीनगर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी खुलकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि, हमने नरेंद्र मोदी के कॉन्फिडेंस को और उनकी साइकोलॉजी को तोड़ दिया है। अब नरेंद्र मोदी छाती फुलाकर नहीं आते हैं। वो अब छाती झुकाकर आते हैं। नरेंद्र मोदी को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और मोहब्बत ने हराया है।