दिल्ली एयरपोर्ट पर युवक को अचानक आया हार्ट अटैक;

Delhi Airport Heart Attack: इन दिनों हार्ट अटैक के केस अचानक बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। पिछले दिनों कई लोगों (युवाओं को भी) को चलते-फिरते एकदम से मरते हुए देखा गया है। वहीं अब राजधानी दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से एक युवक को हार्ट अटैक आने का मामला सामने आया है। यह युवक एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहा था। इसी बीच लगेज के साथ आगे चलते समय युवक को अचानक हार्ट अटैक आया और इसके बाद वह फर्श पर गिर पड़ा और कुछ देर फड़फड़ाने के बाद बेसुध हो गया।
इस बीच आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया तो वहीं पास में मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान तुरंत दौड़कर युवक के पास पहुंचे और उसे होश में लाने के लिए CPR देने की प्रक्रिया शुरू की। जिसके बाद युवक को धड़कनें लौट आईं और वह होश में आ गया। CISF जवानों ने समय रहते युवक को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया। वरना आज युवक की शायद मौत हो सकती थी। वाकई सीआईएसएफ़ जवानों ने युवक को नई जिंदगी दे दी।
इस मामले को लेकर CISF की तरफ से जानकारी दी गई है। सीआईएसएफ़ ने बताया है कि, मंगलवार सुबह (20 अगस्त) दिल्ली एयरपोर्ट पर उक्त युवक को अचानक दिल का दौरा पड़ने से सीने में तेज दर्द हुआ और इसके बाद वो फर्श पर गिर गया। जिसके बाद उसे त्वरित सीपीआर देकर उसकी स्थिति को स्थिर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई. सीआईएसएफ़ ने बताया है कि, उक्त युवक का नाम अर्शिद अयूब है और वह आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से श्रीनगर की फ्लाइट के लिए रवाना हो रहा था।