आईसीसी के चेयरमैन चुने जाने पर टंडन ने जय शाह को व्यक्त की शुभकामनाएं

Jay Shah new ICC Chairman: बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह के इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन चुने जाने पर यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन ने शुभकामनाएं व्यक्त की है। शाह को युवा शक्ति का प्रतीक बताते हुए टंडन ने कहा कि उनके क्रिकेट प्रशासक का 15 सालों को सफर अपने आप में प्रेरणादायी रहा है जहां उन्होंने प्रत्येक मुकाम में क्रिकेट को एक नई दिशा प्रदान की है फिर वह चाहे गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन हो या फिर बीसीसीआई। या चाहे एशिया क्रिकेट कौंसिल। उन्होंने कहा कि वे एक कुशल क्रिकेट प्रशासक होने के साथ साथ उनकी दूरदर्शिता सराहनीय है।
टंडन ने क्रिकेट चयनकर्ताओं से की बैठक, बेहतर सीजन की जताई उम्मीद
चंडीगढ़, आगामी सितंबर से बीसीसीआई डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत के मद्देनजर यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने चंडीगढ़ टीम के विभिन्न फारमेट्स के चयनकर्ताओं और सपोर्ट स्टाफ के साथ बैठक की और मैचो के तैयारियों की रणनीति तैयार की। बैठक के दौरान टंडन ने महिला और पुरुष वर्ग के कैंप्स, सिलेक्शन मैचों और यूटीसीए डोमेस्टिक सीजन की समीक्षा की। इस दौरान चयनकर्ताओं ने अपनी राय देते हुए बताया कि प्लेयर्स इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिये आतुर है। टंडन ने भी उम्मीद जताई कि गली क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के बाद यूटीसीए डोमेस्टिक टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्लेयर्स का बेहतरीन पूल बनेगा। इस अवसर पर यूटीसीए सचिव देवेन्द्र शर्मा और कोषाध्यक्ष सीए आलोक कृष्ण भी मौजूद रहे।