हरियाणा

दीपेंद्र हुड्डा का बयान- हरियाणा में JJP-INLD वोट काटू की भूमिका में

Congress MP Deepender Hooda: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता पूरी तैयारी में नजर आ रहे हैं। इस बीच चुनावी हार-जीत को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है। एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। अब कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने JJP-INLD और BJP पर एकसाथ हमला किया है। दीपेंद्र हुड्डा ने तीनों को एक बता डाला।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा- JJP और INLD ये दो ऐसी पार्टियां है जो BJP के इशारों पर पिछले 10 साल से प्रदेश में राजनीति कर रही हैं और दोनों वोट काटू की भूमिका में आ चुकी हैं। लेकिन इन्हें हरियाणा की जनता समझ चुकी है। लोगों ने उनकी भूमिका को नकार दिया है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा- लोकसभा चुनाव में भी JJP और INLD को नोटा के आसपास वोट मिले हैं। JJP और INLD का प्रदेश में कड़ा मुकाबला नोटा से चल रहा है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कितनी सीटें जीतने वाली है, इस पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, आकलान से ज्यादा सीटें पार्टी जीतेगी। प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी हरियाणा में सरकार बनाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button