भारत ने किया वीएसएचओआरएडीएस मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने एक बार फिर से अपनी सैन्य शक्ति को सशक्त करते हुए स्वदेशी रूप से विकसित की गई वीएसएचओआरएडीएस (वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम) मिसाइलों के तीन सफल परीक्षण किए। राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित पोखरण फायरिंग रेंज में यह परीक्षण हुआ। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित यह मिसाइल देश की वायु रक्षा प्रणाली में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। तीन सफल परीक्षणों के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ, भारतीय सेना और इस परियोजना में शामिल निजी उद्योगों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह तकनीकी रूप से उन्नत मिसाइल भारतीय सशस्त्र बलों को दुश्मन के हवाई खतरों से निपटने के लिए एक नई ताकत देगी। रक्षा मंत्रालय ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि डीआरडीओ भारत ने पोखरण से चौथी पीढ़ी की तकनीकी रूप से उन्नत लघु हथियार प्रणाली वीएसएचओआरएडीएस के तीन उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किए हैं। भारतीय सशस्त्र बल पिछले कुछ समय से रूस द्वारा विकसित इगला मिसाइल प्रणाली पर निर्भर थे, लेकिन इनकी जगह अब वीएसएचओ आरएडीएस ले सकती है