दीपेंद्र पर दांव, होंगे हरियाणा के अगले सीएम

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के शनिवार को हुए चुनाव के बाद प्रदेश में रुझानों में १० साल बाद बहुमत के साथ सरकार बनाता दिख रही कांग्रेस के अंदार सीएम पद की कुर्सी को लेकर घमासान शुरू हो गया है। लेकिन हाईकमान के सूत्रों के अनुसार, खींचतान के बीच सीएम के पद पर दीपेंद्र हुड्डा के नाम पर मुहर लग सकती है। विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस हाईकमान एक तीर से कई निशाने लगाना चाहती है। जहां पर वह सैलजा, हुड्डा व रणदीप सुरजेवाला को चुप करने के प्रयास में है, वहीं पर आलाकमान एक युवा चेहरे को सीएम पद की कुर्सी सौंपने का मन बना चुकी है।
Haryana CM दीपेंद्र हुड्डा इस समय एक ऐसा चेहरा है जिसने पिछले कई वर्षों में राहुल गांधी व प्रियंका की नजरों में अच्छी छवि बनाई है। जिसके चलते हाईकमान भी एक युवा चेहरे के साथ संदेश देना चाहती है कि प्रदेश को एक नई सोच से आगे बढ़ाई जाए। हालांकि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि अभी वो रिटायर नहीं हुए हैं। लेकिन अति विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि हाईकमान दीपेंद्र हुड्डा को सीएम पद के लिए घोषित कर सभी को चौंका देंगे।