राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज चोपड़ा की मां को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवलिन थ्रो में ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी को पत्र लिखा है। इस पत्र में पीएम मोदी ने नीरज की मां को स्वादिष्ट चूरमा भेजने के लिए धन्यवाद कहा है।

दरअसल, एक दिन पहले नीरज चोपड़ा की मुलाक़ात पीएम मोदी से हुई थी। इस दौरान नीरज ने पीएम मोदी को अपनी मां की ओर से भेजा गया चूरमा गिफ्ट में दिया। जिसे खाने के बाद पीएम ने अब नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी को पत्र लिखा है।

प्रधानमंत्री ने नीरज की मां सरोज देवी को लिखे पत्र में कहा कि नवरात्र से एक दिन पूर्व मिला चूरमा, उपवास (PM Modi Navratri Fast) के पूर्व मेरा आखरी अन्न बन गया। ये चूरमा अगले 9 दिन मुझे राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा। पीएम मोदी जहां चूरमा खाकर गदगद हो उठे तो वहीं उन्होंने अपनी मां को यादकर अपनी भावुकता भी व्यक्त की।

Prime Minister Narendra Modi Letter To Neeraj Chopra Mother Saroj Devi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button