32 बोर पिस्तौल, दो मैगजीन, चार कारतूस संग चार गिरफ्तार

मोगा-मैहना पुलिस ने व्यापारियों को लूटने वाले एक ग्रुप के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो 32 बोर पिस्तौल, दो मैगजीन, चार जिंदा कारतूस, एक खंडा, एक कृपाण बरामद की गई है।
गिरफ्तार दो आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसपीडी बालकिशन सिंगला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि डीएसपी धर्मकोट रछपाल सिंह की अगवाई में थाना मैहना पुलिस द्वारा गांव डाला की दाना मंडी में खस्ता हाल इमारत में व्यापारियों को लूटने की योजना बना रहे एक ग्रुप के बारे में मुखबिर ने पुलिस पार्टी को गश्त के दौरान सूचना दी। पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर जाकर छापेमारी के दौरान चार युवको गुरदास सिंह, गगनदीप सिंह, हरदीप सिंह व हरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 32 बोर पिस्तौलए दो मैगजीन,चार जिंदा कारतूस, एक खंडा, एक कृपाण बरामद किया है। जबकि एक आरोपी जगप्रीत सिंह निवासी तलवंडी भंगेरिया जिला मोगा पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।