आज समाचार

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल पर 10 लाख का इनाम घोषित:तलाश

Gangster Anmol Bishnoi: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर अब NIA का शिकंजा तेज होता दिख रहा है। दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम घोषित कर दिया है। दिल्ली में 2022 में दर्ज़ मामले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ एनआईए की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। एनआईए टीम अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी करना चाहती है। एनआईए टीम ने अनमोल की तलाश तेज कर दी है।

अनमोल बिश्नोई के अमेरिका में छिपे होने की खबर

अनमोल बिश्नोई भारत में वांटेड है। बताया जाता है कि, वह अमेरिका में छुपा बैठा है। अनमोल बिश्नोई को हाल ही में पुर्तगाल में देखा गया था। जबकि उसका भाई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उसे यहां अन्य जेलों में गैंगवार की आशंका के चलते रखा गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग को इस समय यूएस और कनाडा में छिपकर गोल्डी बराड़ रन कर रहा है। इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई भी गैंग में अपनी भूमिका निभा रहा है।

 NIA Announced Bounty 10 Lakhs On Gangster Lawrence Brother Anmol Bishnoi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button