
नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमला हुआ है। खबरों की मानें, तो आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजपी के गुंडों ने केजरीवाल पर हमला किया है। यह हमला विकासपुरी इलाके में हुआ है। दरअसल, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस हमले को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि केजरीवाल जी पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है… यह साफ है कि बीजेपी ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है।
अगर केजरीवाल को कुछ होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी बीजेपी पर होगी। हम डरने वाले नहीं हैं। आम आदमी पार्टी (आप) अपने मिशन पर डटी रहेगी। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल के हमले को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि जब ईडी और सीबीआई और जेल से भी बात नहीं बनी, तो अब भाजपा वाले केजरीवालजी पर हमले करवा रहे हैं। अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ भी होता है, तो उसके लिए बीजेपी सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी। बता दें कि दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है।