आज समाचारचंडीगढ़

एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देश। आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस मुस्तैद

 यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर ने शहर वासियों को दिवाली के त्यौहार के उपलक्ष पर शुभकामनाएं देते हुए सेफ एंड सिक्योर दिवाली मनाने का आह्वान किया।दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके। साथ ही सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाए।वही दिवाली को मध्य नजर रखते हुए चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह की सुपरविजन में थाना 31 प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की मौजूदगी में पूरी टीम द्वारा मंगलवार को एरिया में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च थाना 31 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत में चलाया गया।

दीपावली के अवसर पर बड़ी संख्या में शहर वासी खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचते हैं। ऐसे में कई आपराधिक तत्व भी उन पर नजर रखते हैं।इन सभी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर पैदा हो इस उद्देश्य में यह फ्लैग मार्च निकाला गया।यहां पुलिस द्वारा आपराधिक तत्व के आरोपियों पर भी नजर रखी जा रही है। वहीं अन्य अपराधिक घटनाओं को लेकर जनता को जागरूक करने के साथ ही वह सुरक्षित रूप से अपना व्यापार करते हुए खरीदारी करने की बात कही।बाद में पुलिस द्वारा एरिया में अलग-अलग जगह पर नाके लगाए गए।वाहनों की चेकिंग की गई। और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई।इस फ्लैग मार्च में सबसे आगे हूटर बजाते हुए सरकारी मोटर साइकिल, पुलिस की गाड़ियां और पीछे पीछे थाना 31 पुलिस की पूरी टीम फ्लैग मार्च कर रही थी।यह फ्लैग मार्च कानून व्यवस्था को बनाए रखना के लिए था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button