
फरीदकोट-जिले के कोटकपूरा शहर के मेन बाजार में कूड़े की ट्राली से गिरे लिफाफे से मानव मांस, सिरिंज व पट्टी इत्यादि समान मिलने से सनसनी पैदा हो गई। आशंका है कि यह भ्रूण या उसका अवशेष हो सकता है। इस मामले की सूचना मिलने के बाद थाना सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर मनोज कुमार और सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. हरिंदर गांधी अपनी अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और इसे कब्जे में लेकर जांच का काम शुरू कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जांच के लिए तीन डॉक्टरों पर आधारित टीम का गठन किया गया है जिसकी रिपोर्ट के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार कोटकपूरा की पुरानी अनाज मंडी में बने कूड़े के डंप से नगर कौंसिल की एक ट्राली कूड़ा उठाकर मेन बाजार की तरफ आ रही थी और जैसे ही यह ट्राली में बाजार में ढोढा चौक के पास पहुंची तो ट्राली में से काले रंग का लिफाफा उछलकर बाजार में गिर गया।
काफी समय तक की यह लिफाफा बाजार में पड़ा रहा और जब इसके ऊपर से वाहन गुजरे तो इस लिफाफे में से मांस व रक्त बाहर निकलने लगा। इसके बाद सनसनी फैल गई। बाजार के दुकानदारों ने मामले की जानकारी पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दी जिसके बाद थाना सिटी पुलिस और सिविल अस्पताल की टीमें मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए इस लिफाफे को कब्जे में ले लिया।