
चंडीगढ़
भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 जल्द ही लागू होने जा रही है। इससे पंजाब के लाखों लोगों को ज्यादा फायदा होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंजाब में लोगों को पहले 1,75,000 रुपए की सहायता दी जाती थी। इसमें 25 हजार रुपए पंजाब सरकार और डेढ़ लाख रुपए केंद्र सरकार देती थी। लेकिन अब इस योजना में पंजाब सरकार 25000 रुपए की जगह एक लाख रुपए देगी। केंद्र सरकार की ओर से 1.5 लाख रुपए दिए जाएंगे। यानी कुल मिलाकर लाभार्थियों को 2.5 लाख रुपए मिलेंगे।