आज समाचार

Blaupunkt ने एक्टिव नॉइस कैंसलेशन फीचर के साथ लांच किए नए हेडफोन, जानें कीमत

नई दिल्ली। Blaupunkt ने भारत में अपने नए हेडफोन BH61 Moksha True Active Noise Cancellation (ANC) को लांच किया है। इन हेडफोन की खास बात यह है कि इसमें मिलने वाला एक्टिव नॉइस कैंसलेशन फीचर बाहरी शोर को काफी हद तक कम कर देता है। कंपनी का दावा है कि इन हेडफोन को एक बार फुल चार्ज करने पर 50 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस आते हैं। पसीने से बचाव के लिए Blaupunkt BH61 में IPX5 रेटेड बिल्ड मिलता है। Blaupunkt BH61 Moksha True Active Noise Cancellation हेडफोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे भारत में 2,999 रुपए में लांच किया गया है। आप इस हेडफोन को Blaupunkt ऑनलाइन शॉप के अलावा Amazon इंडिया के जरिए भी ऑर्डर कर सकते हैं।

इस हेडफोन की खासियतों की बात करें, तो हेडफोन एक्टिव नॉइस कैंसलेशन से लैस आता है। इसमें 40mm डायनामिक ड्राइवर शामिल है, जो बेहतर साउंड आउटपुट का दावा करते हैं। यह AI माइक के साथ आते हैं, जो क्लीयर कॉल क्वालिटी देने के लिए मार्केट किया गया है। कंपनी ने ब्लूटूथ वर्जन की जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा है कि हेडफोन सभी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ कंपेटिबल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button