आज समाचार

9 हजार रुपए से भी कम कीमत में Redmi A4 5G भारत में लांच

नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड Redmi ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi A4 5G लांच कर दिया है। कंपनी का A सीरीज में यह पहला 5जी फोन है। फोन में 50MP का रियर कैमरा और 6.88 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। यह 4nm स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिप द्वारा संचालित है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में 5160mAh की बैटरी दी गई है जिसे 18W पर चार्ज किया जा सकता है। यह कंपनी के HyperOS स्किन के साथ Android 14 पर चलता है।

Redmi A4 5G की कीमत की बात करें तो 4GB+64GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए 8,499 रुपए रखी गई है, जबकि इसका एक 4GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट भी आता है जिसकी कीमत 9,499 रुपए है। यह स्मार्टफोन स्पार्कल पर्पल और स्टाररी ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आप इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 27 नवंबर से खरीद सकते हैं।

फोन के फीचर की बात करें तो यह एंड्रॉयड 14-आधारित हाइपरओएस पर चलता है और इसे दो साल तक ओएस अपडेट और चार साल तक सुरक्षा अपडेट मिलेंगे। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.88-इंच HD+ (720×1640 पिक्सल) LCD स्क्रीन है। हैंडसेट 4nm स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिप से लैस है, जिसे 4GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक अज्ञात सेकेंडरी कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 5MP कैमरा मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button