Adani केस पर उबली संसद, हंगामे के बीच दोनों सदनों में शून्यकाल और प्रश्नकाल तक नहीं हो पाए

नई दिल्ली
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। दोनों ही सदनों में अमरीका में अडानी के खिलाफ लगे आरोपों और यूपी के संभल में हुई हिंसा को लेकर चर्चा की मांग की गई। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। आखिरकार दोनों ही सदनों में कार्यवाही को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बताया गया है कि राज्यसभा में विपक्ष ने मणिपुर हिंसा और केरल के वायनाड में आई आपदा को लेकर भी स्थगन प्रस्ताव दिए थे। हालांकि, इन मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाई। इस बीच विपक्षी सांसदों ने भाजपा को संभल हिंसा के मुद्दे पर घेरा। समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव और कुछ अन्य पार्टी सदस्यों ने इस दौरान जोर-शोर से अपनी बात रखने की कोशिश की। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी खड़े दिखाई दिए। अन्य विपक्षी दलों के सदस्य भी विभिन्न मुद्दों को उठाने का प्रयास कर रहे थे। विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों ही सदनों में शून्यकाल एवं प्रश्नकाल नहीं हो पाए।
खडग़े बोले, वैश्विक स्तर पर देश की छवि खराब हुई और प्रधानमंत्री मोदी कर रहे अडानी का समर्थन
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि अडानी समूह के खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि अगर सूचीबद्ध कामकाज को निलंबित कर दिया जाता है, तो विपक्षी सदस्य बता सकते हैं कि यह बहुत अहम मुद्दा है और यह कैसे पूरे देश को कैसे प्रभावित कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि वैश्विक स्तर पर देश की छवि खराब हुई और फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी का समर्थन कर रहे हैं।
तेलंगाना ने ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान
हैदराबाद। तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने अमरीका में अडानी समूह पर लगे घूस के आरोपों के बाद कंपनी से मिला 100 करोड़ रुपए का फंड लौटा दिया है। यह फंड युवाओं में कौशल क्षमताएं विकसित करने के उद्देश्य से दिया गया था, जिसके लिए अब कांग्रेस की सरकार ने मना कर दिया है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा है कि राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि राज्य सरकार या केंद्र सरकार को टेंडर्स आमंत्रित करनी चाहिए।