आज समाचार
एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सीएम पद से दिया इस्तीफा

मुंबई। महाराष्ट्र शिवसेना (शिंदे समूह) के नेता एकनाथ शिंदे ने मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है और राज्य में नई सरकार बनाने की गतिविधियां चल रही हैं, जिसके कारण एकनाथ शिंदे ने अपना इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। राज्य में मौजूदा सरकार का कार्यकाल आज खत्म हो रहा है। एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के आवास पर पहुंचे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप। इस बीच, राज्यपाल ने एकनाथ शिंदे को राज्य में नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक के रूप में काम करने को कहा है।