
होशियारपुर-पंजाब के स्थानीय निकाय और संसदीय मामलों के मंत्री डा. रवजोत सिंह ने सोमवार को सिविल अस्पताल में 1.25 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इंटीग्रेटेड पब्लिक हैल्थ लैब का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह लैब आने वाले अप्रैल के अंत तक बनकर तैयार होगी और जनता को बड़ी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेगी। पंजाब सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सुधार के लिए ठोस कदमों के बारे में बताते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डा. रवजोत सिंह ने कहा कि जल्द ही अस्पतालों में डाक्टर, पैरामेडिकल और लैब स्टाफ की कमी को भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है, इसी कड़ी में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब स्थापित की जा रही है, जहां करीब 80 प्रकार के विभिन्न टेस्टों की मुफ्त सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह लैब 100 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ एयर कंडीशन्ड होगी, जहां उन्नत स्तर की मशीनरी लगाई जाएगी। इससे हर महीने 40 से 50 हजार टेस्ट मुफ्त में किए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि लैब में आईसीटीसी, आरएनटीसीपी, आरटी पीसीआर, सीवीसी सहित लगभग 60 पैथोलॉजी और 20 माइक्रोबायोलॉजी से संबंधित टेस्ट की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्थानीय सरकार मंत्री डा. रवजोत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अस्पतालों में आवश्यक स्टाफ की कमी को पूरा करने के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को और बेहतर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मंगलवार को सिविल अस्पताल में 24 हाउस सर्जन और इंपैनल्ड डाक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं, ताकि लोगों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं सहजता से उपलब्ध कराई जा सकें। होशियारपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज के संबंध में विधायक ब्रह्म शंकर जिंपा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।