
लुधियाना-गुस्सा किसी भी इनसान का सबसे बड़ा दुश्मन होता है। गुस्से में आकर इनसान खौफनाक कदम उठाने से पीछे नहीं हटता, जिसकी वजह से कई बार सामने वाले इनसान की जिंदगी दांव पर लग जाती है। हाल ही में पंजाब के लुधियाना में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला। एक बियर को लेकर हुए विवाद पर एक युवक की उसके दोस्त और उसके चार साथियों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। फिलहाल इस मामले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस अपराध में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में डिवीजन नंबर 1 पुलिस ने बीएनएस अधिनियम की धारा 103, 191 और 3 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान संतपुरा, धुरी लाइन निवासी हैप्पी राजपूत, शिवा और अंकित के रूप में हुई है। दो अन्य संदीप और सुनील फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त सेंट्रल अनिल कुमार भनोट ने कहा कि कमल और उसके दोस्त देर रात शहर में घूम रहे थे और उन्होंने शराब पी रखी थी। रात करीब एक बजे वे रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे, जहां कमल की मुलाकात बाइक पर बैठे अपने दोस्त हैप्पी राजपूत से हुई। इसके बाद कमल ने हैप्पी से बीयर की बोतल खरीदने के लिए कहा। पहले हैप्पी इस बात के लिए मान गया, लेकिन बाद में उसने बियर खरीदने से मना कर दिया और अपने दोस्तों संदीप और सुनील के साथ कार में बैठ गया।