
फरीदकोट-फरीदकोट पुलिस के साथ मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों की तब मुठभेड़ हो गई, जब जहाज ग्राउंड के पास पुलिस पार्टी पर इन बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों पर केस दर्ज करके तुरंत गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल हॉस्पिटल दाखिल करवाया गया। पुलिस इस मामले को आपराधिक तत्त्वों के खिलाफ बड़ी करवाई और बड़ी सफलता के रूप में देख रही है। दोनों की पहचान फरीदकोट निवासी लवप्रीत सिंह और घुंघियाना निवासी रविंदर सिंह घारू के रूप में हुई है।
मौके पर पहुंची एसएसपी डॉक्टर प्रज्ञा जैन ने बताया कि इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह प्रभारी सीआईए फरीदकोट सहित पुलिस पार्टी संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के संबंध में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी, फरीदकोट के पास मौजूद थी, तभी दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए, जिन्हें पुलिस पार्टी ने रुकने का इशारा किया, जिन्होंने मोटरसाइकिल आर्मी कैंट की तरफ ले ली और जहाज ग्राउंड के पास अंदर चले गए, पुलिस दल ने उनका पीछा किया, फिर उन्होंने पुलिस दल पर फायरिंग की, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चला दी और इस गोलीबारी के दौरान दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें फरीदकोट मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन आरोपियों के पास से एक पिस्टल और कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद की गई है।