आज समाचार

जल जीवन बचाओ मोर्चा की दोटूक, डीसी-विधायक से बैठक बेनतीजा

फरीदकोट

शहर से होकर गुजरने वाली सरहिंद फीडर व राजस्थान फीडर के कंकरीटीकरण के मुद्दे पर डीसी विनीत कुमार व विधायक गुरदित सिंह सेखों द्वारा जल जीवन बचाओ मोर्चा के सदस्यों के साथ विशेष बैठक की गई, जिसमें जल संसाधन विभाग सहित अन्य विभागों के सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक गुरदित सिंह सेखों और डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार ने बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा फरीदकोट शहर में सरहिंद फीडर नहर के पुनर्निर्माण का कार्य जनवरी-फरवरी 2025 में किया जाना है। सरहिंद फीडर एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण नहर है, जिसके माध्यम से पंजाब के दक्षिण-पश्चिम जिलों को सिंचाई और पेयजल उपलब्ध कराया जाता है। यह नहर इस इलाके की जीवन रेखा है और फरीदकोट शहर में नहर की हालत बेहद खराब होने के कारण इस इलाके में जरूरत के मुताबिक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे इस इलाके की ज्यादातर आबादी प्रभावित हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए शहरवासियों की मांग के अनुरूप इस नहर का पुनर्निर्माण पंजाब सरकार द्वारा जनहित में लिया गया एक महत्त्वपूर्ण निर्णय है।

उन्होंने शहरवासियों को आश्वासन दिया कि इस नहर के पुनर्निर्माण के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित डिजाइन से इस क्षेत्र में भूजल को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने लोगों से इस कार्य को पूरा करने में जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। मीटिंग उपरांत मोर्चे के आगु शंकर शर्मा, राजिंदर सिंह, दीप सिंह वाला और प्रतिपाल सिंह ने कहा कि मीटिंग ने कोई नतीजा नहीं निकला और जब तक उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया जाता, किसी की बात स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नहरों का कंक्रीटीकरण किसी भी हाल ने नहीं होने दिया जाएगा और इस संबंधी शुरू किया संघर्ष पहले की तरह जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button