आज समाचार

फरीदकोट पुलिस ने एक किलो हेरोइन संग दबोचा शातिर

फरीदकोट नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फरीदकोट पुलिस द्वारा जिला फाजिल्का निवासी एक व्यक्ति को एक किलो 48 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पिछले लगभग ढाई वर्षों में हेरोइन की यह सबसे बड़ी बरामदगी है। इस संबंध में एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन ने बताया कि एएसआई गुरबचन सिंह पुलिस टीम सहित संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के सिलसिले में गश्त कर रहे थे। जब पुलिस टीम गांव टहिणा बस स्टैंड के पास मौजूद थी तो एक व्यक्ति कंधे पर बैग लेकर बस स्टैंड के पास खड़ा दिखाई दिया। जो पुलिस पार्टी को देखकर घबराकर खेतों की ओर भागने लगा। जिसके चलते पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर उसे काबू करके उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक किलो 48 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान जिला फाजिल्का के गांव बल्लुआणा निवासी गोरी पुत्र गुरमीत सिंह के रूप में हुई है।

उन्होंने बतायाय कि पुलिस ने करीब ढाई साल पहले साल 2022 में इतनी बड़ी मात्रा में एक किलो हेरोइन बरामद की थी। जिससे साफ है कि फरीदकोट पुलिस नशे के खिलाफ मजबूती से काम कर रही है और नशे के कारोबार में शामिल बड़े तस्करों पर लगाम लगाई जा रही है लेकिन यह भी है कि बार्डर से इतनी दूर इस क्षेत्र में इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन का आना भी चिंताजनक है। जिसके चलते पुलिस जहां इसके सोर्स की जानकारी जुटा रही है वहीं आरेपित को रिमांड पर लेकर यह जानकारी जुटाई जा रही है कि वह यह हेरोइन किस-किस को सप्लाई करने वाला था। अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी बार्डर एरिया से यह हेरोइन लेकर आया था। अब पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। (एचडीएम)ड्ड53

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button